दिल्ली में Yellow Alert लागू, इन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां, सीएम केजरीवाल ने कहा- भीड़ दिखी तो बाजार होंगे बंद
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राजधानी में (GRAP Yellow Alert) को लागू कर दिया गया है, जिसमें कई तरह की पाबंदिया (Restrictions) शामिल है.
दिल्ली, 28 दिसंबर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कोरोना (Corona) के संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक को बाद उन्होंने कहा "बाजारों में अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है, लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नही कर रहे हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा को मजबूर होकर बाजार बंद करना होगा. इससे लोगों का रोजगार प्रभावित होगा. कोरोना से बचाव को लेकर जो सख्ती की जा रही है वह लोगों के लिए ही की जा रही है" देश में सामने आए COVID के 6358 नए केस, ओमिक्रॉन मामले बढ़कर हुए 653- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित
उन्होंने कहा कि "राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं. कुछ महीने पहले ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (ग्रेप) (GRAP Yellow Alert In Delhi) प्लान बनाया गया था, जिसे अब लागू किया जा रहा है. यह सभी लोगों के लिए बेहद जरूरी है और साथ ही सबकी जिम्मेदारी भी है कि कोरोना बचाव के नियमों का पालन किया जाए."
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली में रहने वाले लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, जिम्मेदार बनने की जरूरत है, कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं वे हल्के लक्षण वाले हैं. अगर खतरे जैसी कोई बात होगी तो सबसे पहले मैं आप लोगों को बताऊंगा"
इन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां
आड-इवेन के आधार पर दुकानें और माल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक ही खुलेगा. 50 प्रतिशत दुकानदार ही अपनी दुकानें संचालित कर सकेंगे. राजधानी में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुले रहेंंगे. बार 50 फीसदी क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुलेंगे. सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हाल, स्पा, जिम और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे. मेट्रो और बसें 50 प्रतिशत सिटिंग क्षमता के साथ चलेंगी. शादी समारोह और अंतिम संस्कार में अब सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी.
संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक होने रेड अलर्ट
देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारत में ओमिक्रॉन केकुल 653 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 165 मामले सिर्फ दिल्ली में हैं. स्थिति अगर ज्यादा बिगड़ती है तो उसके हिसाब से भी प्लान दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने तैयार किया है. संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक होने पर लेवल-4 यानी रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया जाएगा.