अमरनाथ यात्रा: बम-बम भोले के भक्तो के पहुंचने का सिलसिला जारी

पाकिस्तान और भारत के स्वतंत्रता दिवसों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी. 28 जून को शुरू हुई इस यात्रा के बाद अब तक 2.80 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.

अमरनाथ यात्रा (Photo Credit-IANS)

जम्मू. अमरनाथ यात्रा तीन दिनों की रोक के बाद गुरुवार को बहाल हो गई. 548 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ. पुलिस ने कहा कि 28 वाहनों में सवार तीर्थयात्रियों का जत्था भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ.

पाकिस्तान और भारत के स्वतंत्रता दिवसों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी. 28 जून को शुरू हुई इस यात्रा के बाद अब तक 2.80 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.

बाबा अमरनाथ पवित्र गुफा में विराजमान हैं. इससे श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.  यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी.

Share Now

\