योगी सरकार का सराहनीय कदम: अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर कम होंगे हादसे
पूरे यमुना-एक्सप्रेस वे पर कुल 400 से अधिक लाइटें लगाई गई हैं ताकि घने कोहरे के बीच वाहनों की दृश्यता बनी रहे
मथुरा: नोएडा से आगरा के मध्य यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर सर्दियों के दौरान कोहरे से बचाव के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने 400 फ़ॉग लाइटें लगवाई हैं तथा यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं. यह जानकारी अथॉरिटी के प्रतिनिधि मेजर मनीष ने मथुरा के जिला प्रशासन को दी है. उन्होंने बताया, ‘‘यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने शीत ऋतु के दौरान कोहरे की वजह से होने वाले सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए कई इंतजाम किए हैं. इसी कड़ी में 165 किमी लंबे मार्ग पर हर 400 मीटर की दूरी पर एक फ़ॉग लाइट लगाई गई है.
पूरे यमुना-एक्सप्रेस वे पर कुल 400 से अधिक लाइटें लगाई गई हैं ताकि घने कोहरे के बीच वाहनों की दृश्यता बनी रहे.’’ उन्होंने बताया, ‘‘माइलस्टोन अच्छी तरह दिख सके, इसके लिए विशेष प्रकार से चमकने वाले बोर्ड लगवाए जा रहे हैं जिससे वाहन चालक आवश्यकता होने पर अपनी लोकेशन आसानी से बता सके.’’
यह भी पढ़े: योग गुरु बाबा रामदेव ने झारखंड सरकार से मिलाया हाथ, सैकडों युवाओं को मिलेगा रोजगार
मेजर ने बताया, ‘‘गत वर्ष सर्दियों में 82 से ज्यादा बड़े हादसे हुए थे. इस बार एक्सप्रेसवे में हादसों से बचाव के लिए अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं. हर टोल पर वाहन चालकों को स्पीड पर नियंत्रण रखने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पर्चे बांटे जा रहे हैं. एक्सप्रेस-वे पर सेफ्टी लाइन (सफेद पट्टी) को और गाढ़ा बनाया जा रहा है जिससे वह दूर से ही नजर आ जाए.’
उन्होंने बताया, ‘‘इन ऐहतियाती तैयारियों के साथ सात नए अस्पतालों से, दुर्घटना होने पर घायलों को चिकित्सकीय मदद दिलाने के लिए अनुबंध किया गया है. इनमें नोएडा का एक, मथुरा तथा आगरा के तीन-तीन अस्पताल शामिल हैं.’’