आज पूरी दुनिया जनसंख्या विस्फोट से परेशान है. दुनिया की आबादी 7.7 अरब पार कर चुकी है. इसमें आधे से भी ज्यादा योगदान चीन और भारत जैसे एशियाई देशों का है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2027 तक भारत चीन को पछाड़ते हुए दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. जरा सोचिये अनाज, हवा, पानी और जमीन की अभी से इतनी किल्लत है. ऐसे में हम अपनी पीढ़ी के लिए क्या छोड़कर जाने वाले हैं. 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर UC Browser (यूसी ब्राउजर) ने एक सर्वे में भारतीय यूजर्स से पूछा है कि क्या वो देश में चीन की तरह वन चाइल्ड पॉलिसी के पक्ष में हैं.
सर्वे में जो आंकड़े सामने आए वो चौंकाने वाले हैं. करीब 70 फीसदी लोगों का कहना है कि देश में वन चाइल्ड पॉलिसी यानि सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की इजाजत देनी चाहिए. एक से ज्यादा बच्चे होने पर कपल के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाए इस पर बहस हो सकती है. UC Browser के इस सर्वे में करीब 45 हजार यूजर्स ने अपनी राय रखी है.
बढ़ती जनसंख्या की सीधा असर देश की तरक्की पर पड़ रहा है. देश की आधी आबादी सूखे से जूझ रही है. 2016 में WHO के एक अध्ययन के मुताबिक दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत के हैं.
वाटर एड संस्था की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कुल जमीनी पानी का 24 प्रतिशत भारतीय उपयोग करते हैं. हम बारिश का सिर्फ 6 फीसदी पानी ही सुरक्षित रख पाते हैं. इन सारी समस्याओं की जड़ सिर्फ एक है- जनसंख्या. समय है जागने का और बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने का. चाहे इसके लिए सरकार को आगे आना पड़े या हमें और आपको.