लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में बेटी होने के बाद पति के तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने यह जानने के बाद कि उसने पांचवी बार एक बच्ची को जन्म दिया है, गुस्उसे में उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने 11 अक्टूबर को जन्म देने वाली महिला की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया है. पुलिस को अपनी शिकायत में, उसने दावा किया कि उसके पति ने उस समय गुस्सा किया जब उसने प्रसव के बाद उससे फोन पर बात की और उसे लड़की के जन्म के बारे में बताया. इस दंपति की 11 साल पहले शादी हुई और उनकी चार बेटियां हैं. महिला ने अपनी शिकायत में कहा, "जब मेरे पति ने फिर से लड़की होने की खबर सुनी, तो उन्होंने मुझे तीन तलाक दे दिया.
पीड़ित महिला ने अपने पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने की शिकायत दर्ज की है. आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 452, 323 और 502 और मुस्लिम महिला अधिनियम, 2019 की 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का कहना है कि हम इस मामले की जांच मामले की जांच कर रहे हैं.
देखें ट्वीट:
Sambhal: Woman was allegedly given #TripleTalaq by her husband via phone for giving birth to a girl, says,"I was married to Kamil 11 years ago. I have 4 girls and recently I gave birth to my fifth girl hearing the news my husband gave me triple talaq."(19.10) pic.twitter.com/9sipJ9B1oX
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2019
यह भी पढ़ें: बिहार: पत्नी नहीं थी मॉडर्न, इसलिए पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने की राज्य महिला आयोग से शिकायत
बता दें कि तीन तलाक बिल पास होने के बाद भी तलाक के मामले आए दिन देखने और सुनने को मिलते रहते हैं.