सिर्फ चाय पीकर 33 साल से जिंदा है यह महिला, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

बैकुंठपुर में एक बहुत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बदरियां गांव की रहने वाली पल्ली देवी पिछले 33 सालों से सिर्फ चाय पीकर जिंदा हैं. यह महिला चाय पीकर सिर्फ जिंदा ही नहीं बल्कि पूरी तरह से स्वस्थ है...

पल्ली देवी, (Photo Credit : Youtube)

बैकुंठपुर (Baikunthpur) में एक बहुत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बदरियां गांव की रहने वाली पल्ली देवी (Palli Devi) पिछले 33 सालों से सिर्फ चाय पीकर जिंदा हैं. यह महिला चाय पीकर सिर्फ जिंदा ही नहीं बल्कि पूरी तरह से स्वस्थ है. इस महिला की अनोखी शारीरिक विशेषता को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं.

अक्सर आप लोगों ने सुना होगा कई इंसान पत्थर, कांच, कूड़ा कचरा खाकर जिंदा रहते हैं. लेकिन पल्ली देवी नाम की यह महिला सिर्फ चाय पीकर जिंदा है. यह एक कुदरत का करिश्मा ही है कि इस महिला ने 11 साल की उम्र में खाने को त्याग दिया था. महिला के परिवार वालों का कहना है कि पिछले 11 साल से उसने अन्न और पानी को हाथ तक नहीं लगाया. कोरिया जिले से 15 किलोमीटर दूर बरदिया गांव में यह महिला अपने पिता के साथ रहती है. पूरे गांव में पल्ली देवी चाय वाली चाची के नाम से मशहूर हैं.

यह भी पढ़ें: यहां पुरुषों के टॉयलेट पॉट में लड़कियां खाती है खाना, देखें अजीब VIDEO

परिवार वालों का कहना है कि पल्ली देवी सुबह जल्दी उठकर स्नान कर दिन भर शिव की भक्ति में लीन रहती हैं. पल्ली देवी घर का सारा काम भी करती हैं वह अपने पिता के लिए खाना भी बनाती हैं आपको बता दें यह महिला सिर्फ अदरक, नींबू, शक्कर और पानी वाली ही चाय पीती है.

Share Now

\