MP: महिला ने 4 बच्चों को एक साथ दिया जन्म, समय से पहले पैदा हुए चारों नवजात पूरी तरह स्वस्थ
डॉक्टर संजय धबड़गांव के मुताबिक यह केस बेहद मुश्किल था.सभी बच्चे 29वें हफ्ते में ही पैदा हुए हैं, यानी तय समय से करीब 9 हफ्ते पहले ही इन बच्चों का जन्म हो गया है.
Woman Gave Birth 4 Children: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला अस्पताल में अनोखा मामला सामने आया है. यहां के जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने तीन बेटों और एक बेटी को एक साथ जन्म दिया है. परिजनों ने बच्चों के जन्म पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें चार गुनी खुशी मिली है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि चारों बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. Rajasthan: नशे में धुत्त दूल्हा घंटों नाचता रहा दोस्तों के साथ, गुस्साई दुल्हन ने किसी और से रचाई शादी
26 साल की प्रीति नंदलाल मेश्राम शादी के तीन साल बाद मां बनी हैं. प्रीति ने सिजेरियन ऑपरेशन के बाद एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. फिलहाल चारों बच्चों को देखभाल के लिए एनसीयू में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों पर निगरनी रखी जा रही है.
ट्रॉमा यूनिट की विशेषज्ञ टीम में शामिल डॉ. रश्मि वाघमारे और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मेश्राम, स्टाफ सिस्टर सरिता मेश्राम और उनकी कुशल टीम ने सोमवार की सुबह 11 बजे प्रीति नंदलाल मेश्राम का ऑपरेशन किया. सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संजय धबड़गांव के मुताबिक यह केस बेहद मुश्किल था.सभी बच्चे 29वें हफ्ते में ही पैदा हुए हैं, यानी तय समय से करीब 9 हफ्ते पहले ही इन बच्चों का जन्म हो गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी दुनियाभर से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में बिहार के मोतिहारी में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. वहीं 29 अक्टूबर 2021 को बिहार के सिवान सदर अस्पताल में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चे को जन्म दिया था. पांचों नवजात शिशुओं में 2 बच्चे व 3 बच्चियां शामिल है. आज से दो साल पहले बाराबंकी में भी ऐसा मामला सामने आया था. यहां लॉकडाउन के बीच सीएचसी सूरतगंज में एक महिला ने 5 बच्चों को जन्म दिया था. नार्मल डिलीवरी के दौरान तीन लड़की और दो लड़के का जन्म हुआ था.