Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 44,684 नए मामले दर्ज, एक दिन में 520 नई संक्रमितों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 14 नवंबर: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID19) के 44,684 नए मामले सामने आए हैं, इन आंकड़ों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 87,73,479 हो गए. वहीं इसी अवधि में और 520 लोगों की मौत के साथ वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 1,29,188 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से मिली. देश में वर्तमान में 4,80,719 सक्रिय मामले हैं, जबकि 81,63,572 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, देश में रिकवरी दर 92.97 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को 9,29,491 नमूनों का परीक्षण किया, जिनके साथ कुल परीक्षण किए गए नमूने 12,40,31,230 हो गए. महाराष्ट्र 17,40,461 मामलों के साथ अब तक का सबसे अधिक प्रभावित राज्य रहा है, इसमें 84,082 सक्रिय मामले और 45,809 मौतें भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले 5.32 करोड़ से अधिक, 1.30 लाख से ज्यादा संक्रमितों की हुई मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 7,802 नए मामले दर्ज किए गए. इन आकड़ों के साथ राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 4,74,830 हो गए. वहीं इसी अवधि में और 91 मौतों के साथ मृत्यु संख्या 7,423 तक बढ़ गई. कोविड से प्रभावित अन्य राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश हैं.