UP: लखनऊ में कोहरे का कहर, अब 10 से 3 बजे तक चलेंगे स्कूल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

लखनऊ जिला प्रशासन ने शीतलहर के मद्देनजर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खोलने के आदेश जारी किये हैं.

Winter | Representative Image (Photo: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. समूचे यूपी में कड़कड़ाती ठंड का असर दिखाने लगा है. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. इसके चलते सुबह ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में घने कोहरे और नमी बढ़ने के कारण लोगों को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. Weather Update: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, शीतलहर का अलर्ट. 

लखनऊ जिला प्रशासन ने शीतलहर के मद्देनजर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खोलने के आदेश जारी किये हैं. आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर इलाके जबकि पश्चिमी भागों के अनेक क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

तापमान में गिरावट 

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के मुरादाबाद और मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, अयोध्या, कानपुर तथा बरेली मंडलों में भी अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर मंडल में रात के तापमान में खासी गिरावट हुई जबकि राज्य के बाकी मंडलों में न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य रहा. इस अवधि में फुरसतगंज राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

अधिकतम तापमान में गिरावट की वजह से दिन में भी गलन भरी सर्दी महसूस की गई. इस बीच, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश के कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश दिये हैं.

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर में सुबह-शाम घना कोहरा गिरने का अनुमान है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य अनेक जिलों में भी कोहरा गिरने की संभावना है. इस दौरान ठंड से भी राहत की कोई संभावना नहीं है.

कोहरे से जनजीवन प्रभावित 

कोहरे की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है. प्रदेश सरकार ने घने कोहरे के मद्देनजर बसों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक, परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर घना कोहरा गिर रहा हो तो रात्रि कालीन बस सेवाओं को स्थगित कर दिया जाए. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देर से चल रही हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Ashwamit Gautam: लखनऊ का टीन इंफ्लुएंसर अश्वमित गौतम विवादों में, वायरल इंस्टाग्राम रील्स पर FIR दर्ज

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\