पैकेट पर ‘दही’ नहीं, केवल ‘तायिर’ शब्द का इस्तेमाल करेंगे: तमिलनाडु का दुग्ध उत्पादन संघ आविन

तमिलनाडु के दुग्ध उत्पादन संघ आविन ने कहा है कि वह अपने पैकेट पर हिंदी शब्द ‘दही’ के बजाय तमिल शब्द ‘तायिर’ का ही इस्तेमाल करेगा.

पैकेट पर ‘दही’ नहीं, केवल ‘तायिर’ शब्द का इस्तेमाल करेंगे: तमिलनाडु का दुग्ध उत्पादन संघ आविन
Curd | Wikimedia Commons

चेन्नई, 30 मार्च: तमिलनाडु के दुग्ध उत्पादन संघ आविन ने कहा है कि वह अपने पैकेट पर हिंदी शब्द ‘दही’ के बजाय तमिल शब्द ‘तायिर’ का ही इस्तेमाल करेगा. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इन पैकेट पर ‘दही’ लिखने का निर्देश दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस कदम को ‘‘हिंदी को थोपा जाना’’ बताया और इसकी निंदा की.

दुग्ध विकास मंत्री एस एम नसर ने स्वीकार किया कि सरकार को एक पत्र मिला है, जिसमें यह निर्देश अगस्त से पहले लागू करने को कहा गया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने भी एफएसएसएआई की इस अधिसूचना को वापस लिए जाने की मांग की है. नसर में कहा कि राज्य में हिंदी के लिए कोई स्थान नहीं है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आविन के नाम से जाना जाने वाला ‘तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ’ दही के लिए ‘तायिर’ शब्द का ही इस्तेमाल करेगा और एफएसएसएआई को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है.

भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने भी इस अधिसूचना को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्रीय ओं को बढ़ावा देने की केंद्र की नीति के अनुरूप नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

“पंचगव्य” मानवजाति के लिए उपहार से कम नहीं, कई बीमारियों से करता है रक्षा, फायदे अनगिनत

Sawan 2024: सावन में दही और साग खाने की क्यों होती है मनाही, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Murder For Extra Dahi: बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा दही मांगा तो कर दी हत्या, हैदराबाद की घटना

Maggi Pizza With Curd and Coriander: महिला ने दही और हरी धनिया से बनाया मैगी पिज़्ज़ा, भड़के नेटीजंस, कहा- 'इससे अच्छा जहर दे दो'

\