Republic Day 2021 Celebrations: कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद क्या UK के पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा होगा रद्द? विदेश मंत्रलाय की तरफ से मिला यह जवाब
कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद क्या ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का दौरा होगा रद्द?
नई दिल्ली: ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हडकंप मचा हुआ है. हर देश इस वायरस से बचने के लिए ऐहतियात तौर पर कदम उठा रहा है. ताकि इस वायरस से बचा जा सके. वहीं भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया गया है. लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद असमंजस की स्थित बनी हुई हैं कि वे गणतंत्र दिवस (Republic Day2021) के मौके पर भारत आयेंगे या नहीं. इस पर आज विदेश मंत्रालय के तरफ से एक जवाब मिला हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Srivastava) ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम यहां ब्रिटिश के पीएम का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. हमें उम्मीद हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम जॉनसन भारत आयेंगे. वहीं मीडिया के बातचीत में प्रवक्ता श्रीवास्तव चीन के जिंगटांग बंदरगाह के पास दो जहाज पर फंसे भारतीयों के बारे में कहा कि हमारी सरकार चीन सरकार के साथ संपर्क में है. यह भी पढ़े: Republic Day 2021 Celebrations: गणतंत्र दिवस 2021 पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन होंगे मुख्य अतिथि
भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी राष्ट्र के गणमान्य को बुलाया जाता है, जो इस बार ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता भेजा गया है. उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत का न्योता स्वीकार भी कर लिया है. लेकिन ब्रिटेन में कोरोना केनया वायरस पाए जाने के बाद उनकी तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है कि उनका दौरा रद्द होगा या वे गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए भारत आयेंगे.
बता दें कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 लागू होने के बाद पहली बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. जिसके बाद से यह प्रथा चली आ रही हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल किसी ना किसी देश के प्रमुख हस्ती को मुख्यातिथि के रूप में बुलाया जाता हैं. पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद, अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति बराक ओबामा अन्य देशों के कई प्रमुख हस्तियाँ गणतंत्र दिवस के दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो चुके हैं.