Brutal Wife Attack Over Tea: ठंड में पति ने मांगी गर्मागर्म चाय, गुस्साई पत्नी ने आंख में घोंप दी कैंची, फिर घर से हुई फरार

पति को सर्दी में एक कप गरमागरम चाय की चाहत इतनी महंगी पड़ गई कि पत्नी ने गुस्से में उसकी आंख में ही कैंची घुसेड़ दी. पुलिस के आने से पहले ही महिला घर से फरार हो गई.

उत्तर प्रदेश: पति को सर्दी में एक कप गरमागरम चाय की चाहत इतनी महंगी पड़ गई कि पत्नी ने गुस्से में उसकी आंख में ही कैंची घुसेड़ दी. घायल को सीएचसी से मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के आने से पहले ही महिला घर से फरार हो गई. यह मामला बागपत जिले का है.

बड़ौत निवासी अंकित (28) की शादी 3 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पिछले डेढ़ साल से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच कहासुनी-मारपीट होने लगी. Delhi Shocker! कोयले की अंगीठी से लगी आग में झुलसी महिला बाउंसर, सोते समय जलने से हुई मौत

इसी बीच बीते दिन जब अंकित ने पत्नी से चाय मांगी, तो वह भड़क गई और कमरे के अंदर चली गई. थोड़ी देर बाद ही वह कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में घोंप दी. इससे अंकित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया.

कोतवाली पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। तीन दिन पहले महिला ने अपने भाई और भाभी के साथ मिलकर अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू की गई है. मामले की तह तक जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीओ बड़ौत ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share Now

\