नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में बड़े पैमाने बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया 17 अगस्त को तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में, 18 और 19 अगस्त को तेलंगाना में, 19 अगस्त तक झारखंड, 20 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में 18 अगस्त तक तापमान बढ़ने की आशंका.
मौसम विभाग ने बताया एक लो प्रेशर एरिया दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. अगले दो दिनों के दौरान इसके पश्चिम, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून कुछ दिन के अंतराल के बाद फिर सक्रिय होने लगा है. जिसके चलते दक्षिण तथा मध्य भारत में हो रही बारिश में तेजी आएगी.मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त से बारिश का सिलसिला शुरू होगा.
IMD ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत और गुजरात में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है.
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 17 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले तीन दिनों के दौरान 19 अगस्त तक महाराष्ट्र (विदर्भ क्षेत्र को छोड़कर) में भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने संभावना है, जिसके बाद इसमें कमी आएगी.