Measles Report: खसरे का 1 मरीज 18 लोगों को कर सकता है संक्रमित, WHO ने बताया कितना घातक है ये वायरस

WHO के मुताबिक खसरे का एक मरीज अन्य 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि वायरस का प्रकोप पिछले साल भी बेहद गंभीर था.

Measles | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

WHO Measles Report: हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खसरे को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है. WHO के मुताबिक खसरे का एक मरीज अन्य 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि वायरस का प्रकोप पिछले साल भी बेहद गंभीर था. Measles Update: मुंबई में खसरा का प्रकोप, अब तक 12 बच्चों की मौत; केंद्र ने कई राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

डब्ल्यूएचओ ने कहा, 2021 में, दुनिया भर में खसरे से अनुमानित 9 मिलियन मामले और 128 000 मौतें हुईं. बाईस देश गंभीर रुप से खसरे से प्रभावित रहे हैं, जिनमें भारत भी शामिल है.

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने के मुताबिक 'टीकाकरण की कमी' और कमजोर निगरानी के कारण खसरे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 2021 में, लगभग 40 मिलियन बच्चों की रिकॉर्ड ऊंचाई खसरे के टीके की खुराक से चूक गए.  वहीं 25 मिलियन बच्चे अपनी पहली खुराक लेने से चूक गए और अतिरिक्त 14.7 मिलियन बच्चे अपनी दूसरी खुराक लेने से चूक गए.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने कहा "टीकाकरण कार्यक्रमों को वापस ट्रैक पर लाना बिल्कुल महत्वपूर्ण है. इस रिपोर्ट में हर आंकड़े के पीछे एक बच्चे को इस बीमारी का खतरा है."

क्या हैं खसरा और इसके लक्षण

खसरा बचपन में होने वाली एक संक्रामक बीमारी है. इसमें बच्चों को बुखार, नाक बहना और चेहरे पर लाल चकत्ते निकल आते हैं. खसरे या मीजल्स को वैक्सीन के माध्यम से खत्म करने कोशिश की जा रही है, इसके बावजूद बच्चे इससे संक्रित हो रहे हैं. अगर समय पर खसरे का इलाज न किया जाए तो इससे मौत भी हो सकती है.

अगर किसी बच्चे में खसरा है तो संक्रमण के 8 दिनों बाद यह किसी दूसरे बच्चे को संक्रमित कर सकता है. इस समय तक पहले संक्रमित बच्चे में रेशेज नहीं दिखते हैं. इसके बावजूद इस बच्चे से अन्य बच्चे में खसरा को संक्रमण हो सकता है.

 खसरा से बचाव

बच्चे को खसरे का टीका अवश्य लगवाएं. अगर किसी जगह पर खसरे का संक्रमण बढ़ गया है तो अपने बच्चे को आइसोलेट करें. बच्चे में खसरे का लक्षण है तो डॉक्टर के पास अवश्य जाएं. खासकर तब जब आपके आस-पास के बच्चों को यह बीमारी हो रही हो.

Share Now

\