Who Is Mridul Tiwari: कौन हैं यूट्यूबर मृदुल तिवारी? जिनकी लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को कुचल दिया, नोएडा एक्सीडेंट केस में आया नया ट्विस्ट (Watch Video)
नोएडा के सेक्टर-94 में रविवार शाम एक तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Noida Lamborghini Accident Case: नोएडा के सेक्टर-94 में रविवार शाम एक तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, यह लग्जरी कार यूट्यूबर मृदुल तिवारी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जबकि इसे चला रहा शख्स दीपक कुमार नाम का एक व्यक्ति था, जो अजमेर का रहने वाला है. घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब सेक्टर-94 में चर्खा गोलचक्कर के पास दो मजदूर फुटपाथ पर बैठे थे. अचानक तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी अनियंत्रित होकर उनके ऊपर चढ़ गई.
पुलिस के मुताबिक, घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दोनों के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है, हालांकि, वे हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढें: VIDEO: ‘कोई मर गया है क्या?’: नोएडा में लैम्बॉर्गिनी कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौन हैं यूट्यूबर मृदुल तिवारी?
लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को कुचला
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडियो आया सामने
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी चालक को यह पूछते हुए सुना गया कि "कोई मर गया क्या?". इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कौन हैं मृदुल तिवारी?
मृदुल तिवारी उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब चैनल '@TheMriDul/videos' पर 1.8 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वह अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं. 2023 में उन्होंने अपनी लैंबॉर्गिनी हुराकन खरीदी थी, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी.
अब तक मृदुल तिवारी की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और लैंबॉर्गिनी को जब्त कर लिया गया है.