विराट कोहली का नाम सुनते ही भारत के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक छवि सामने आती है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि भारतीय राजनीति के उभरते सितारे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी क्रिकेट से गहरा नाता रहा है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी यादव का विराट कोहली के साथ भी एक अनोखा कनेक्शन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय विराट कोहली ने तेजस्वी यादव की कप्तानी में भी खेला था.
दरअसल राजनीति में कदम रखने से पहले तेजस्वी यादव का सपना भी क्रिकेटर बनने का था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली क्रिकेट से की थी और यहां तक कि आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का हिस्सा भी थे. हालांकि, उनका क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं चला और 2010 में उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा.
जब विराट कोहली खेले तेजस्वी की कप्तानी में
तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दिल्ली की अंडर-15 और अंडर-19 टीमों में खेला था. उस दौरान तेजस्वी यादव टीम के कप्तान थे और विराट उनकी टीम में खेलते थे. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. तेजस्वी ने बताया कि उस समय विराट कोहली भी उनकी कप्तानी में खेलते थे, जो आज क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं.
तेजस्वी यादव ने इंटरव्यू में किया खुलासा
Watch: What is the Relationship between Virat Kohli and Tejashwi Yadav?#TejashwiYadav #viratkohli #Bihar #RLD |@yadavtejashwi @Ashoke_Raj pic.twitter.com/BLf82sTriy
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) September 13, 2024
तेजस्वी ने क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका खेल के प्रति जुनून और विराट कोहली के साथ का यह किस्सा हमेशा यादगार रहेगा.
देखें ये यादगार तस्वीर
I kw @imVkohli Virat since Uder-15 days,has played lot wth him,very determinant & confident guy,wud bounce bck surely pic.twitter.com/AeUcCl4kyn
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 10, 2014
कैसे खत्म हुआ तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर
तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर लंबा नहीं चल सका क्योंकि उनके घुटनों के लिगामेंट में लगातार चोटें आती रहीं. जिसके कारण, उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और बिहार की राजनीति में अपनी जगह बनाई. क्रिकेट छोड़ने के बाद तेजस्वी यादव पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गए. उनके पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का नेतृत्व उन्होंने संभाला. तेजस्वी बिहार के सबसे युवा उप-मुख्यमंत्री और विधानसभा में सबसे युवा नेता विपक्ष बने.
विराट कोहली आज जहां भारतीय क्रिकेट का चेहरा हैं, वहीं तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में एक प्रमुख नेता के रूप में उभरे हैं. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी यह साझा क्रिकेट यात्रा एक दिलचस्प पहलू है, जिसे जानकर सभी हैरान होते हैं.