पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नागरिकों लिए खुशखबरी, सरकार ने संपत्ति कर को किया माफ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संपत्ति कर माफ कर दिया है और उनके लिए हेल्पलाइन शुरु की है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संपत्ति कर माफ कर दिया है और उनके लिए हेल्पलाइन शुरु की है. अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जिला अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिक चिकित्सकीय देखभाल इकाइयां खोलने की योजना बना रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस है. हमारी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए दस फीसद संपत्ति कर माफ कर दिया है. हमने उनके लिए हेल्पलाइन शुरु की है.’’उन्होंने कहा,‘‘जिला अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिक चिकित्सकीय देखभाल इकाइयां खोलने की योजना है। उन्हें मेरी शुभकामनाएं. ’’ यह भी पढ़े: अपने विदाई समारोह में भावुक होकर बोले CJI दीपक मिश्रा- हमारी न्यायिक व्यवस्था वर्ल्ड में बेस्ट

राजनितिक जानकारों की माने तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उठाया गया कदम आने आगामी चुनाव में इसका उन्हें फायदा हो सकता है.

Share Now

\