पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस की मिदनापुर के पार्टी दफ्तर में धमाका, 1 की मौत
पुलिस जांच में जुटी ( Photo Credit: Facebook/ANI )

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के मिदनापुर जिले के मकरमपुर दफ्तर में भयंकर विस्फोट हुआ. इस धमाके में टीएमसी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक तकरीबन 5 लोग घायल हो गए हैं. वहीं इस हादसे के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.

शुरुवाती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट क्रूड बम से हुआ जो कि कथित रूप से पार्टी कार्यालय में रखा गया था. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने इस क्रूड बम को वहां रखा था. इस ममाले पर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

विस्फोट इतना घातक था कि टीएमसी के दफ्तर के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस हादसे से आसपास के लोग काफी घबरा गए हैं. वहीं इस हादसे के अब यह सवाल उठने लगा है कि यह क्रूड बम कैसे दफ्तर के अंदर तक पहुंचा. बता दें कि जहां पर टीएमसी का यह दफ्तर है वह नक्सलीयों से प्रभावित जोन घोषित हुआ है.