कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के मिदनापुर जिले के मकरमपुर दफ्तर में भयंकर विस्फोट हुआ. इस धमाके में टीएमसी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक तकरीबन 5 लोग घायल हो गए हैं. वहीं इस हादसे के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
शुरुवाती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट क्रूड बम से हुआ जो कि कथित रूप से पार्टी कार्यालय में रखा गया था. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने इस क्रूड बम को वहां रखा था. इस ममाले पर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
West Bengal: A blast has occurred at TMC party office in Makarampur of West Midnapore district. One party worker dead, 5 injured. A police team is present at the spot. Investigation is underway. pic.twitter.com/Agg3HC3o5h
— ANI (@ANI) August 23, 2018
विस्फोट इतना घातक था कि टीएमसी के दफ्तर के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस हादसे से आसपास के लोग काफी घबरा गए हैं. वहीं इस हादसे के अब यह सवाल उठने लगा है कि यह क्रूड बम कैसे दफ्तर के अंदर तक पहुंचा. बता दें कि जहां पर टीएमसी का यह दफ्तर है वह नक्सलीयों से प्रभावित जोन घोषित हुआ है.