कोलकाता: पूर्वी मिदनापुर जिले में सोमवार को भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर हमला हुआ. वह आज सुबह एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए 10-12 कारों के काफिले के साथ जिले में पहुंचे थे. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।घोष ने दावा किया कि पूर्वी मिदनापुर के कोंटई में हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ‘‘करतूत’’ है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को नकारा .बहरहाल, पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि हमले के पीछे किन उपद्रवियों का हाथ है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘कोंटई सेंट्रल बस स्टैंड के पास पार्टी के एक बैठक स्थल में प्रवेश के वक्त घोष को काले झंडे दिखाए गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। उपद्रवियों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कार की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए.’’ बहरहाल, अधिकारी ने स्पष्ट किया कि हालात काबू में है और घोष की बैठक तय कार्यक्रम के अनुसार हो रही है.
Bengal BJP chief Dilip Ghosh attacked, his convoy was vandalised in East Midnapore, 7 BJP workers injured pic.twitter.com/kMXcpzi8x9
— TIMES NOW (@TimesNow) September 17, 2018
अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को बड़ी संख्या में इलाके में तैनात किया गया है और हम हालात पर नजर रख रहे हैं। उप्रदवियों की पहचान करने की कोशिश हो रही है.’’प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमले के बाद 10 कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेरी कार की खिड़की के शीशे तोड़ दिए और काफिले में शामिल 30 मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचाया। हमारे कम से कम 10 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.’’ यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: ग्राम पंचायत बोर्ड के गठन पर TMC-विपक्षी दलों के बीच खूनी झड़प, 10 मरे
बीजेपी नेता ने कहा कि उन पर पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यदि तृणमूल कांग्रेस और उसका नेतृत्व समझता है कि वे ऐसे तौर-तरीके अपनाकर भाजपा को रोक लेंगे तो वे मुगालते में हैं। बंगाल के लोग हमारे साथ हैं. ’’घोष ने आरोप लगाया कि उपद्रवियों की ओर से जब उनकी कार पर हमला किया जा रहा था, उस वक्त तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय सांसद दिव्येंदु अधिकारी वहां मौजूद थे.