Ind vs Ban: अमित शाह देखेंगे ईडन गार्डन्स में भारत का पहला Day-Night टेस्ट, शेख हसीना और ममता बनर्जी भी रहेंगी मौजूद
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (Day-Night Test ) 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाना है. इंडिया में पहली होने वाला डे नाईट टेस्ट मैच है. इस मैच को देखने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina), गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee ) भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. इन तीनो को टेस्ट मैच देखने का निमंत्रण बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने दिया है. मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा और रात 8 बजे तक चलेगा.
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (Day-Night Test ) 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाना है. इंडिया में पहला होने वाला डे नाईट टेस्ट मैच है. इस मैच को देखने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina), गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee ) भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. इन तीनो को टेस्ट मैच देखने का निमंत्रण बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने दिया है. मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा और रात 8 बजे तक चलेगा.
दरअसल ठंडी के मौसम और ओस को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) और बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने मिलकर मैच का समय तय किया है. इंडिया अपना पहले डे-नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. टेस्ट मैच के पहले दिन हसीन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन गार्डन्स स्टेडियम की घंटी बजा कर मैच की शुरुआत करेंगी.
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा था कि उनकी टीम अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित है. उनको लगता है कि गुलाबी गेंद से होने वाले इस मैच में तेज गेंदबाजों की ज्यादा भूमिका होगी. वहीं इस मैच को लेकर बंगाल की जनता काफी उत्साहित नजर आ रही है. खबरों की माने तो पहली बार हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच को देखने 50,000 से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में नजर आ सकते हैं.