पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना जिले के रामपुर गांव में कल देर रात क्रूड बम विस्फोट में 6 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. अस्पताल में उपचाराधीन घायल कर्मचारियों का आरोप है कि जब वे शादी से लौट रहे थे तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंका था. इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी आना बाकी है. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी आमने सामने हैं. इस दौरान दोनों पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. दिसंबर महीने में ऐसी एक घटना सामने आयी थी जहां नॉर्थ 24 परगना जिले में राजनीतिक हिंसा हुई थी. जिसमें 1 बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या और 6 घायल हो गए थे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे टीएमसी का हाथ है.
फरवरी महीने में भी पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान के बीच मारपीट और बम से हमले की घटनाएं सामने आई थी. बशीरहाट में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया था. बीजेपी ने टीएमसी के गुंडों पर बम फेंकने का आारोप लगाया था. इस हमले में भी बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो हुए थे. यह भी पढ़ें: West Bengal: विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, बीजेपी और TMC एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
देखें ट्वीट:
West Bengal: Six BJP workers injured in a crude bomb blast, in Rampur village of South 24 Parganas district late last night. The injured workers, who are under treatment at a hospital, allege that the bomb was hurled at them by TMC workers when they were returning from a wedding. pic.twitter.com/oSE3RjPC26
— ANI (@ANI) March 6, 2021
बता दें कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसा कहा जा रहा है इस सीट पर बीजेपी की ओर से टीएमसी के पूर्व नेता और ममता बनर्जी के बेहद खास रहे सुवेंदु अधिकारी को टिकट दिया जा सकता है.