सिलीगुड़ी (Siliguri) के प्रधान नगर थाना अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के पवित्र नगर इलाके में तेंदुए ने आतंक मचा रखा था. यह नर तेंदुआ एक के बाद एक लोगों के घरों में घुसकर तांडव मचा रहा था. इस दौरान इसने कम से कम 5 लोगों को घायल कर दिया. यह तेंदुआ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में आया था. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह महानंदा अभयारण्य से निकल कर एक तेंदुआ दागापुर चाय बागान से होकर पवित्र नगर के रहिवासी इलाके मे प्रवेश कर गया. जिसके कारण आस पास के इलाके में दहशत का माहौल था. सबसे पहले तेंदुए ने जयंत भट्टाचार्य नाम के व्यक्ति पर हमला किया, चीखने चिल्लाने के बाद वहां लोग पहुंचे और उस पर हमला करने के कोशिश की, जिसके बाद वो राजेश्वर प्रसाद नाम के व्यक्ति के घर में घुस गया और उनपर और उनकी बेटी पर हमला किया. यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल में तेंदुए का आतंक, घर में घुसकर कुत्ते को बनाया अपना शिकार, देखें वीडियो
स्थानीय लोगों ने तेंदुए को घेरकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भागकर पड़ोस के तीन मंजिला इमारत में घुस गया. घर के मालिक ने बड़ी ही चालाकी से उसे घर में लॉक कर दिया और बाहर निकल आए. इसके बाद उन्होंने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया. करीब तीन घंटे तक प्रयास के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में कामयाब हुई. तेंदुए को बेहोश करने के लिए उन्हें तीन इंजेक्शन लगाने पड़े.
देखें ट्वीट:
West Bengal: A team of Baikunthapur forest division rescued and released a male leopard in forest, who injured at least 5 persons in the residential area of Samarnagar in Siliguri yesterday. pic.twitter.com/YX2Yn3uGoK
— ANI (@ANI) May 18, 2021
तेंदुए को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे जाल मे लपेट कर सुकना फॉरेस्ट कार्यालय ले गई. बाद में उसे सुरक्षित वापस जंगल में छोड़ दिया गया. तेंदुए को देखने के लिए वहां भारी मात्रा में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हुई थी. तेंदुए को देखने के चक्कर में लोग लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. जिसकी वजह से पुलिस को वहां मौजूद भीड़ को हटाने के लिए लोगों पर लाठियां बरसानी पड़ी.