Wedding Fraud in UP: धूमधाम से शादी होने के बाद घर पहुंची दुल्हन, घूंघट उठाते ही मच गया हंगामा, दूल्हे ने कहा- मेरे साथ धोखा हुआ, 'सुसाइड कर लूंगा'
पी के संभल जिले में शादी के बाद अजीबों गरीब मामला सामने आया हैं. यह दूल्हे ने खुशी-खुशी दुल्हन को लेकर घर अपने लौटा. शादी होने के बाद घर में सब खुश थे कि नई नवेली दुल्हन घर में आई है. लेकिन घर पर जैसे ही मुंह दिखाई की रस्म के लिए दुल्हन का घूंघट उठाया गया तो सभी के होश उड़ गए
Wedding Fraud in UP: यूपी के संभल जिले में शादी के बाद अजीबों गरीब मामला सामने आया हैं. यह दूल्हे ने खुशी-खुशी दुल्हन को लेकर घर अपने लौटा. शादी होने के बाद घर में सब खुश थे कि नई नवेली दुल्हन घर में आई है. लेकिन घर पर जैसे ही मुंह दिखाई की रस्म के लिए दुल्हन का घूंघट उठाया गया तो सभी के होश उड़ गए. जिस लड़की के साथ सगाई हुई थी, दुल्हन के तौर पर उसकी जगह कोई दूसरी लड़की मिली. दूल्हा इससे इतना निराश हो गया कि उसने सभी के सामने धमकी देते हुए कहा कि मै सुसाइड कर लूंगा, मेरे साथ धोखा हुआ है. जिसके बाद लड़के के घर में हड़कंप मच गया.
बवाल मचने के बाद इसकी सूचना लड़की के मायके वालों को दी गई. जिसके तुरंत बाद लड़की वाले दुल्हे के घर आकर लड़की को अपने साथ लिवाकर गये. शादी इस पिछले महीने हुई थी. लेकिन इसकी जानकारी मीडिया के सामने अब आई है. वहीं शादी को लेकर अब दोनों पक्षों के बीच पंचायतें हो रही हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. दूल्हे पक्ष की तरफ से दुल्हन पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी गई है. लड़की वालों का आरोप है कि शादी से पहले लड़की कोई और उन्हें दिखाई गई थी. लेकिन शादी किसी और लड़की सेट करवा दी गई है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश:अपना धर्म छुपाकर धोखे से की लड़की से शादी, पुलिस ने किया आरोपी शख्स को गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार यह मामला संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके का है. कटौली गांव के निवासी डालचंद 26 जनवरी को कैलादेवी थाना इलाके में शादी थी. तय तारीख के अनुसार डालचंद बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा. शादी बड़े ही धूम धाम से हुई. लडके ने लड़की के साथ एक साथ जीवन जीने को लेकर सात फेरे भी लिए. लेकिन वह जब लड़की के साथ सात फेरे ले रही थी तो वह सिर से पैर तक परदे में थी. ऐसे में किसी ने लड़की को देखे नहीं पाए और शादी के बाद जब लड़की घर आई तो मुन्हे देखाई के समय जब लड़की को लोगों ने देखा अतो बवाल मच गया.
क्योंकि लड़के के साथ ही घर वालों का कहना है कि उन्हें जो लड़की दिखाई गई थी. वह लड़की नहीं है. बल्कि परदे के आड़ में एक बीमार लड़की जो उसकी बडी बहन है. उसके साथ शादी करवा कर उनके घर उस लड़की को भेज दिया गया है. ऐसे में उस लड़की को वे नहीं रखेंगे. लड़के की तरफ से पुलिस स्टेशन में शिकायत देने के बाद मामले में क्या सच्चाई है. पुलिस जांच में जुट गई है.