Weather Updates: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं ट्रेनें, शीतलहर से बढ़ी ठंड
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर घने कोहरे के कारण घन्टों तक ट्रेन यात्री फंसे रहे. धुंध के कारण दिखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से ट्रेनें दी से चल रही हैं. "यहां तक कि विशेष ट्रेनें भी देरी से चली हैं. प्रयागराज स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने बताया.
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर घने कोहरे के कारण घन्टों तक ट्रेन यात्री फंसे रहे. धुंध के कारण दिखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से ट्रेनें दी से चल रही हैं. "यहां तक कि विशेष ट्रेनें भी देरी से चली हैं. प्रयागराज स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने बताया,' मैं अपने दिल्ली से आनेवाले भाई को लेने के लिए आया हूं. लेकिन उसकी ट्रेन 4 घन्टे देरी से चल रही है. उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फ़बारी के कारण उत्तर भारत सहित कई राज्यों में तामपान गिर चुका है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में ठण्ड और घने कुहरे के कारण लोगों को आवाजाही के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रविवार 13 दिसंबर को जारी जानकारी के अनुसार अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी बारिश का अनुमान है. यह भी पढ़ें: Delhi: राजधानी दिल्ली में घने से कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार, देखें तस्वीरें
देखें ट्वीट:
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे छाए रहने के आसार हैं. इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी घने कोहरे का अनुमान जताया गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, मुंबई के कई हिस्सो में हल्की बारिश दर्ज की गई.