Weather News: उत्तर भारत में मौसम ने फिर बदली करवट, दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश के साथ गिरे ओले, यूपी समेत इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी कुछ जगहों पर बारिश हुई है. आज सुबह दिल्ली के कई इलाको में बारिश के साथ ओले भी गिरे है. ऐसा ही कुछ मौसम का हाल हरियाणा में भी देखने को मिला है. गुरुग्राम के कई जगहों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे है. वहीं, बारिश की वजह से कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहें किसान भी प्रभावित.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी कुछ जगहों पर बारिश हुई है. आज सुबह दिल्ली के कई इलाको में बारिश के साथ ओले भी गिरे है. ऐसा ही कुछ मौसम का हाल हरियाणा (Haryana) में भी देखने को मिला है. गुरुग्राम के कई जगहों में भारी बारिश के साथ ओले गिरे है. वहीं, बारिश की वजह से कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहें किसान भी प्रभावित. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 12 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में ओलावृष्टि (Hailstorm) की भविष्यवाणी की है. उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी, ठंड बढ़ी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक देश के 12 से ज्यादा राज्यों में आने वाले 48 घंटे में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. जबकि उत्तर भारत के कई जिलों में घना कोहरा छाने से लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया गया है.
हालांकि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जबकि बर्फ जमने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद होने के कारण कश्मीर लगातार दूसरे दिन भी देश के बाकी हिस्सों से कटा रहा. हालांकि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुई बारिश से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर ठंड की स्थिति में सुधार देखने को मिला.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ओले गिरने की संभावना-
पिछले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर के अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि पूर्वी इलाको में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांदा में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग का अनुमान है कि छह जनवरी को कही घना तो कही हल्का कोहरा छाया रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है. आम तौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा.
वहीं, उत्तराखंड में मंगलवार को गढ़वाल और कुमांउ की उंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी तथा निचले इलाकों में रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रदेश में भीषण ठंड और ठिठुरन बढ़ गई. बर्फबारी और बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. उंचाई वाले इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)