Weather Updates: शिमला में हुई जरदस्त बर्फबारी, देश में कहीं गर्मीं तो कहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल

देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित सिद्धपुर इलाके में रविवार यानी आज सुबह भारी बर्फबारी हुई. इलाके में बर्फबारी इतनी तेज थी कि चारों तरफ बर्फ की एक मोटी परत बिछ गई.

शिमला में हुई बर्फबारी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 7 मार्च: देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित सिद्धपुर इलाके (Sidhpura Area) में रविवार यानी आज सुबह भारी बर्फबारी हुई. इलाके में बर्फबारी इतनी तेज थी कि चारों तरफ बर्फ की एक मोटी परत बिछ गई.

बता दें देश के कई हिस्सों में इस साल समय से पहले ही जबरदस्त गर्मी भी पड़ रही है. गर्मी का कहर हाल ही में आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी देखने को मिला है. बीते गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि इस बार मार्च में ही मुंबई का पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: कड़ाके की ठंड झेल चुके किसान अब गर्मी से निपटने की कर रहे तैयारी

बीते बुधवार को मुंबई के सांताक्रुज इलाके (Santacruz Area) में अधिकतम तापमान 37 डिग्री मापा गया था. वहीं बीते साल यानी साल 2020 में 17 मार्च को मुंबई का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री मापा गया था.

वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने बीते शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर में रविवार यानी आज बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम, ठंड ने भी बढ़ा रखी है मुश्किलें

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

Share Now

\