Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ 31 जुलाई तक; 29 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है.

बारिश (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. मैदानी से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक बारिश अपना असर दिखा रही है. कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति नजर आने लगी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में 31 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ 31 जुलाई तक; 29 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है.

30 जुलाई को झारखंड में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है. वहीं 2 अगस्त तक बिहार, 31 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल, 2 अगस्त तक रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने अपने ट्वीट में अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में गरज के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है.

दिल्ली-NCR में होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार (29 जुलाई, 2022) को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, "आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. शुक्रवार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है."

मौसम कार्यालय ने कहा कि गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है.

Share Now

\