राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड अपना जोर दिखा रही है. रात के तापमान के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से पारा लुढ़क रहा है तो वहीं मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं मुश्किलें बढ़ा रही हैं. राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राजधानी में इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया- आईएमडी.
आईएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम रहा. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम एजेंसी ने बताया कि अगले सप्ताह के मध्य से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) में भीषण ठंड का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान में चुरू (Churu) प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है. यहां शनिवार रात न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान नागौर में 4.7 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, अलवर में 5.1 डिग्री, पिलानी में 5.3 डिग्री, संगरिया में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. राजधानी जयपुर में यह 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन मौसमी हालात ऐसे ही बने रहेंगे.