उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से और गिरेगा तापमान, रेल सेवा पर भी असर
उत्तर भारत के कई राज्यों में 26 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ों में हिमपात से मैदानों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहाहैं. पहाड़ी इलाकों की भारी बर्फबारी से मौदानों के तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है. उत्तर भारत के कई राज्यों में 26 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ों में हिमपात से मैदानों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है. कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक बर्फबारी से लोगों का बुरा हाल है. सड़कों पर कई फीट तक बर्फ जमी हुई है. आलम यह है कि इस भारी इन राज्यों के कई मार्ग पूरी तरह बंद हैं, वहीं बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन होने के कारण दुर्घटना से बचने के लिए प्रशासन ने धीमी रफ्तार में चलाने की अपील की है.
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी रहेगा. शुक्रवार और शनिवार राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश या बारिश के आसार हैं. आसमान में बादलों की आवाजाही भी बरकरार रहेगी. मैदानी भागों में शीतलहर ठिठुरन बढ़ाएगी.
पर्वतीय इलाकों में आसमान से बरस रही सफेद आफत को हटाने के लिए बड़ी बड़ी मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है. श्रीनगर में पिछले दो हफ्ते से जारी बर्फबारी ने पूरे कश्मीर की तस्वीर बदल दी है. गली मोहल्ले से लेकर नेशनल हाईवे तक बर्फ से पटे पड़े हैं. रास्ते खोलने के लिए बर्फ को बार-बार हटाया जा रहा है लेकिन लगातार गिर रही बर्फ से लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी में सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद, शुक्रवार रात 10 बजे से ही सील हो जाएंगी दिल्ली की सीमाएं
जारी रहेगा ठंड का प्रकोप
शुक्रवार सुबह श्रीनगर और शिमला सहित उत्तराखंड के चोपटा, औली सहित कई भागों में ताजा बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 जनवरी को दून में बारिश और मसूरी, धनौल्टी में भारी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है. इस मौसमी चक्र से मसूरी, चकराता, टिहरी, चमोली, जोशीमठ, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी सहित कई पर्वतीय इलाकों में हिमपात होने की संभावना है. राज्य में 1800 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार को भी हल्का हिमपात हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों का तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया है.
खराब मौसम और कोहरे के चलते कई ट्रेने लेट
कोहरे के चलते दिल्ली आ रहीं 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ओडिशा के पुरी और बिहार के गया से चलने वाली ट्रेनें पांच घंटे लेट हो गईं. खराब मौसम और कोहरे के चलते यातायात का भी बुरा हाल है. यहां तक कि कोलकाता से दिल्ली जा रहे दो विमानों का लखनऊ में मजबूरन लैंडिंग करानी पड़ी. जबकि लखनऊ से दिल्ली जाने वाले चार विमानों को भी आधा से एक घंटे तक रोक दिया गया. हालात ऐसे हैं कि लखनऊ एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में विमानों की कतार लग गई है.