Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में चढ़ेगा पारा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बारिश के आसार- जानें मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मार्च के महीने में ही मई-जून की गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया की आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान ऐसे ही बढ़ता रहेगा.
राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मार्च के महीने में ही मई-जून की गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया की आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान ऐसे ही बढ़ता रहेगा. दिल्ली सहित उत्तर भारत में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिससे इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. Weather Update: कई राज्यों में प्री मॉनसून बारिश का अनुमान, राजस्थान, मध्य प्रदेश में कम होगा गर्मी का प्रकोप.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन में तेज हवाएं चलने की संभावना है. गुजरात के अहमदाबाद की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहता है. इसके अलावा देहरादून में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इसके अलावा अगर राजस्थान के जयपुर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लेह में अभी भी ठंड है.
वहीं लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. बिहार की राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां भी पारा चढ़ रहा है. राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान निकोबार में आज बारिश हो सकती है. स्काईमेटवेदर के मुताबिक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलेगी.