Weather Update: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे से बढ़ेगी मुश्किलें
ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के तमाम इलाकों में भीषण ठंड का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर भारत में अभी शीतलहर (Cold Wave) और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह सर्दी से राहत के आसार नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण शीतलहर की भविष्यवाणी की. इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं. Weather Update: यूपी-एमपी समेत इन राज्‍यों में अभी जारी रहेगी कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा के साथ बारिश भी बनेगी मुसीबत.

मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की भी भविष्यवाणी भी की है. मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह शीतलहर और कोहरे से भीषण ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिमी भारत के एक बड़े हिस्से में कोहरे की मोटी चादर के चलते के लोग अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड का सामना करेंगे.

आईएमडी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहेगी. " मौसम विभाग ने आगे कहा कि 17 जनवरी को जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा.

आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की.

आईएमडी ने बयान में कहा, "एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 18 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. एक और पश्चिमी विक्षोभ के 21 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है."