Weather Update: राजधानी दिल्ली में मौसम ने फिर ली करवट, बारिश और सर्द हवाओं से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
कोहरा| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच राजधानी दिल्ली में शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली. यहां सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. शानिवार सुबह दिल्ली में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में अगले 2 दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है. बारिश से ठंड में मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. ठंड का आलम ये है कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली समेत उत्तर भारत में लोग लगातार ठिठुर रहे हैं. शीतलहर और कोहरे ने उत्तर भारत में कोहराम मचा रखा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है और मध्य प्रदेश के 19 जिलों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ बारिश और गरज के साथ 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोक नगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, आगर मालवा, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह और सागर जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR में बारिश

आईएमडी ने ट्वीट किया, "पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है."