Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम, पहाड़ों में बर्फबारी- गुरुवार से मौसम के शुष्क रहने की संभावना

मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी कमी आई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को उत्तर भारत के कई राज्‍यों में बारिश (Rain) की संभावना जताई है. साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी भी होने के आसार हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदली है. ऊंचे पहाड़ी इलाकों में जारी है, तो वहीं मैदानी इलाकों समेत अन्य जगहों पर बादल छाए हुए हैं. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से मैदानों में भी लोगों को ठंड का एहसास हुआ है. मंगलवार को भी दोपहर बार उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज हवा चली. मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी कमी आई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को उत्तर भारत के कई राज्‍यों में बारिश (Rain) की संभावना जताई है. साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी भी होने के आसार हैं.

भारत के मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान पश्चिमी हिमालय और उत्तर-पश्चिमी मैदानों के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ शुष्क मौसम की संभावना है. आईएमडी (IMD) के अनुसार 24 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर तेज गरज के साथ आंधी की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया, अगले दो दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छिटपुट वर्षा और गरज के साथ बौछार होने की संभावना है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज से शुष्क मौसम रहेगा. गुरुवार से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में मौसम के साफ रहने की संभावना है.

Share Now

\