Weather Update: देशभर में प्रचंड गर्मी से राहत, इन राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश का अनुमान
देश के सभी हिस्सों में इन दिनों झुलसा देने वाली हीटवेव से हल्की राहत है. आंधी, तूफान, बादल, बारिश के मौसम से तापमान में गिरावट हुई है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने की संभावना है.
नई दिल्ली: देश के सभी हिस्सों में इन दिनों झुलसा देने वाली हीटवेव (Heatwave)से हल्की राहत है. आंधी, तूफान, बादल, बारिश के मौसम से तापमान में गिरावट हुई है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि देश के सभी भागों में गर्मी का प्रकोप कम हुआ है और राजस्थान, पंजाब, दिल्ली तथा हरियाणा में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज, बुधवार को धूल भरी आंधी चलने का अनुमान.
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के किसी भी हिस्से में अगले पांच दिन तक भीषण गर्मी की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक कहीं-कहीं पर तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलेगी. इनकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी अगले तीन चार दिनों तक तेज हवाओं के बीच कहीं-कहीं बारिश होगी. कुछ इसी तरह की स्थिति केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र और तेलंगाना में अगले 5 दिनों तक रहेगी. केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं.
IMD ने कहा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ज्यादातर हिस्सों में आंधी तूफान जैसी स्थिति बनेगी और बारिश भी होगी. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय रीजन में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी से चल रही नम हवाओं की वजह से बारिश का अनुमान है. कुछ जगहों पर ओले भी पड़ेंगे. जम्मू कश्मीर में भी बारिश की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग ने कहा, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में अगले दो से तीन दिन तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है. इसके बाद पारे का स्तर दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.
मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार से महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में और शुक्रवार से राजस्थान के कुछ इलाकों में फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है. देशभर में अनेक स्थानों पर अप्रैल में सर्वकालिक रूप से तापमान उच्च स्तर पर रहा है और पारे का स्तर 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.
मौसम विभाग ने अंडमान सागर में चक्रवात की चेतावनी जारी की है. मछुआरों से कहा गया है कि अगली 7 मई तक समुद्र में न जाएं क्योंकि इस दौरान बेहद तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.