बिहार और आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप, गर्मी और लू का कहर जारी
बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है, जिससे गर्मी और लू का कहर जारी है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है, जिससे गर्मी और लू का कहर जारी है. मौसम विभाग ने गुरुवार से अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार जताए हैं. बिहार की राजधानी पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में बदलाव के आसार हैं. गुरुवार को राज्य के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, जिससे अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. हालांकि इन क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद नहीं है. इस दौरान लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, पुरवा हवा ने बढ़ाया तापमान
बुधवार को राज्य के अन्य शहरों- गया का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, भागलपुर का 27.1 डिग्री तथा पूर्णिया का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया था.