Weather Forecast: इन राज्यों में चिलचिलाती गर्मी और लू से होंगे हाल बुरे, इन इलाकों में होगी बारिश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का प्रकोप इन दिनों बढ़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. IMD ने कहा 25-27 अप्रैल तक दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और 26-28 अप्रैल तक राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, विदर्भ में लू चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. इन इलाकों में एक बार फिर लू चलेगी. गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. यहां अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है.

दिल्ली में भी गर्म हवाओं का प्रकोप

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को छूने की संभावना है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

IMD ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ेगी और अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. आईएमडी ने कहा कि गुरुवार तक दिल्ली में पारा 44 डिग्री के स्तर तक पहुंचने की संभावना है. राजधानी में एक बार फिर गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. रविवार के बाद से गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ेगा.

इन इलाकों में बारिश

मौसम एजेंसी ने कहा कि निचले क्षोभमंडल स्तर पर बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर राज्यों में तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण, अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम क्षेत्र में छिटपुट बारिश और अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है.

इसके अलावा, मौसम एजेंसी ने अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में और अगले 24 घंटे विदर्भ में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान लगाया है.