Weather Update: कम हो रहा ठंड का कहर, शीतलहर से मिली राहत- जानें उत्तर भारत में कैसा है मौसम का मिजाज
ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अब ठंड का असर कम हो रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है. इसी के साथ कड़ाके की सर्दी से अब राहत मिलने लगी है. जैसे-जैसे फरवरी का महीना बीत रहा है तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सुबह- शाम के समय ठंड का असर दिख रहा है लेकिन दिन में अच्छी धूप खिल रही है. दिन में तेज धूप निकलने की वजह से कंपकंपी खत्म हो चुकी है. इस बीच कोहरा भी धीरे-धीरे कम होने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया उत्तर भारत में लोगों को शीतलहर से राहत मिल रही है क्योंकि क्षेत्र में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है.

IMD ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.