Weather Update: मौसम विभाग ने 7 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, 11 नवंबर तक बारिश की चलेगी आंख मिचौली

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और देश के कई अन्य क्षेत्रों में सर्दी के मौसम (Winter) के आगमन के बावजूद मौसम की आंख मिचौली जारी है. बीते महीने ही पूरे देश से मानसून का वापसी हो गई. लेकिन इसके बाद भी देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बारिश (File Photo)

IMD Alerts: उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और देश के कई अन्य क्षेत्रों में सर्दी के मौसम (Winter) के आगमन के बावजूद मौसम की आंख मिचौली जारी है. बीते महीने ही पूरे देश से मानसून का वापसी हो गई. लेकिन इसके बाद भी देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. Heavy Rainfall in Tamil Nadu: तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज की छुट्टी घोषित, मौसम विभाग ने बताई यह बड़ी बात

आईएमडी ने आज (7 नवंबर) के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) के दो जिलों- रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए पीला अलर्ट जारी किया है. वहीं, राज्य की राजधानी मुंबई (Mumbai) के साथ-साथ अन्य उपनगरों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई थी, इस वजह से मुंबईकरों के लिए आज के दिन के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कुछ ज्यादा आश्चर्यजनक करने वाला नहीं है.

बेमौसम बारिश पूर्वी अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण हो रही है. आईएमडी की नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और आने वाले कुछ घंटों में उसी क्षेत्र में एक डिप्रेशन में केंद्रित होगा. इसके बाद, यह डिप्रेशन भारत के पश्चिमी तट से दूर चला जाएगा.

अरब सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के अलावा दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाडी (Bay of Bengal) में बने चक्रवात (Cyclone) के और गहन होने तथा उत्‍तर तमिलनाडु की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इसके प्रभाव से अगले चार दिन तक राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में बारिश होने के आसार हैं. मछुआरों को 13 नवंबर  तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा समुद्र में गए मछुआरों को जल्‍दी से जल्‍दी तटों पर लौटने को कहा गया है.

इन स्थितियों के कारण पांच दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश और दो पश्चिमी राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश होगी-

Share Now

\