राजधानी दिल्ली में बादल छाने दर बढ़ी बारिश की संभावना, 16 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं
दिल्ली में छाया बादल (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह बदली छाई रही. यहां का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से एक डिग्री ऊपर है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे."

अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 91 फीसदी रहा. भारतीय रेलवे ने बताया कि कोहरे और दृश्यता में कमी के कारण दिल्ली आने वाली 16 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में हुई बर्फबारी? तेज बारिश के साथ गिरे ओलों को देखकर तो ऐसा ही लगेगा, देखें तस्वीरें

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवानुर्मान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का समग्र गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम 2.5 के साथ 146 (बेहद खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं, एक दिन पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से तीन डिग्री नीचे है.