मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट- फिर से आंधी-तूफान की आशंका, सावधान रहें
पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उठता है इसके कारण भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अचानक बरसात होने लगती है
नई दिल्ली. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तूफान और आंधी आने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान के कई इलाकों धुल आंधी और उत्तराखंड में शाम तक तूफान और ओलावृष्टि की आशंका है. इसका ज्यादा असर पहाड़ी राज्यों यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी,विदर्भ, बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक नए सिरे से उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह आंधी और तूफान आ रहा है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागर से उठता है इसके कारण भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अचानक बरसात होने लगती है. मौसम विभाग के अनुसार 'पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल के दूर-दराज क्षेत्रों में 50 से 70 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं .
गौरतलब है कि मई के शुरुवाती सप्ताह में उत्तरी भारत के कई राज्यों में आए भयंकर तूफान और आंधी की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक बार फिर से तूफान की खबर मिलने पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.