देहरादून: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर कहर ढाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. लगातार हो रही बारिश के बाद नदियां-नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात बाधित हो गया है. भारी बारिश के बाद सोमवार सुबह शिमला में लैंडस्लाइड के कारण एक शिव मंदिर ढह गया है. मंदिर के मलबे में 25-30 लोग दबे हुए हैं. अब तक 9 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मंडी और सोलन में बादल फटने से 12 लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में अब तक 29 लोगों की मौत चुकी है.
वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग ढह गई. देहरादून के मालदेवता में भारी बारिश होने से कॉलेज की बिल्डिंग नदी में समा गईं. ये दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग है जो भरभराकर नदी में ढह गई. लगातार बारिश के चलते बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
देखें Video:
VIDEO | Dehradun Defence College building in Uttarakhand's Maldevta collapses amid incessant rainfall. More details are awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/YUZJozBkGz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
ऋषिकेश में गंगा का रौद्र रूप
VIDEO | Water level of Ganga river witnesses alarming rise in Uttarakhand's Rishikesh amid incessant rainfall in the state. pic.twitter.com/MjbvIfYaw3
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्यव्यापी बाढ़ और भूस्खलन के कारण सोमवार को कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. बारिश के कहर ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है और पहाड़ी राज्य में कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. मंडी जिले में बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गई. मंडी के डिप्टी कमिश्नर अरिंदम चौधरी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
हिमाचल में बारिश का कहर
VIDEO | Rescue operation underway after a temple collapsed due to massive landslide in Shimla, Himachal Pradesh earlier today.
CM Sukhvinder Singh Sukhu, along with officials, is present at the spot. Nine bodies have been pulled out of the debris, the CM said.
"Teams are… pic.twitter.com/3yp64LdmI0
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
शिमला शहर के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में भूस्खलन में 9 की मौत हो गई है. शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. शिमला शहर के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में भूस्खलन हो गया जिसके बाद कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. फागली इलाके में कई मकान मिट्टी में धंस गए.
इसके साथ ही सोलन के ममलीक के धायावला गांव में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बादल फटने की यह घटना देर रात हुई. बादल फटने की इस घटना में दो घर और एक गौशाला भी बह गई है. बादल फटने के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि पूरा गांव मलबे से पटा हुआ है और हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, इससे जान-माल का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें और जल निकायों से दूर रहें."
देहरादून:
VIDEO | A bridge over the Song river in Dehradun has been closed for traffic amid alarming rise in the water level due to incessant rainfall.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/FvyMIOmGfN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2023
उत्तराखंड में अलर्ट
भारी बारिश के बीच देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाकी के जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में आज (सोमवार) छुट्टी रहेगी. मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर छुट्टी की घोषणा की है. मौसम विभाग की ओर से 14 अगस्त को तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ जिले भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.