बीजेपी और शिवसेना के बाद अब सपा ने भी ओढ़ा राम भक्ति का चोला, अखिलेश के मंत्री ने कहा- 'मैं रामभक्‍त हूं, अगले 6 महीने में अयोध्‍या में बनेगा मंदिर

सपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश के नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि वह अगले 3 से 6 महीने में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे.

सपा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में राम मंदिर का खासा असर देखने को मिल रहा है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भले ही सर्वोच्च अदालत में चल रहा हो पर राजनैतिक पार्टियां और नेता आए दिन मंदिर निर्माण पर अलग-अलग दावे करते और राय रखते नजर आते हैं. इस मामले में अब बीजेपी और शिवसेना के बाद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी दिलचस्पी दिखाती नजर आ रही है. सपा के नेता भी अब राम मंदिर निर्माण की धुन गाते नजर आ रहें हैं.

सपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश के नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि वह अगले 3 से 6 महीने में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं राम भक्त हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के कारण, आखिरकार हम 3 से 6 महीनों में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे.

सपा सांसद सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि "अब चुनावों के चक्‍कर में सभी राजनीतिक दल भगवान राम का नाम इस्‍तेमाल करेंगे. उन्‍होंने कहा के बीजेपी ने केंद्र में साढ़े चार साल पूरे कर लिए हैं. बीजेपी ने वादा किया था कि जब उसकी सरकार केंद्र और राज्‍य में आएगी तो हम अयोध्‍या में राम मंदिर बनवाएंगे." लेकिन अब चुनाव से कुछ महीने पहले उन्हें एक बार फिर राम मंदिर की आई है. यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण पर साक्षी महाराज के बगावती तेवर, कहा- 2019 से पहले नहीं हुआ कार्य तो बीजेपी छोड़ कर दूंगा साधु-संतो का साथ

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी शनिवार को कहा कि 2019 से पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है, तो वह बीजेपी के साथ नहीं खड़े होंगे. क्योंकि राम मंदिर के मुद्दे पर वह संतों के साथ खड़े हैं. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा 'आज मैं जो कुछ भी हूं, भगवान राम की कृपा से हूं. आज बीजेपी जिस मुकाम पर पहुंची है, उसके पीछे रामजी की कृपा और संतों का बहुत बड़ा योगदान है.' यह भी पढ़ें- हिन्दू आतंकवाद से डरने वाले राहुल गांधी का राम नाम जपना बीजेपी की जीत: स्मृति ईरानी

Share Now

\