वायनाड: केरल के वायनाड (Wayanad) में सोमवार देर रात हुई भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड होने से तबाही मची. भूस्खलन में वायनाड के 4 गांव बह गए. लैंडस्लाइड के रास्ते में आए घर, सड़कें, पुल और गाड़ियां सब बह गए. हादसे में अब तक रेस्क्यू टीम कुल 210 शव बरामद कर चुकी है. केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने शुक्रवार को घोषणा की कि तीन दिन पहले वायनाड जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 210 हो गई है.
रियास द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताए गए आंकड़ों के अनुसार, 83 महिलाओं और 29 बच्चों सहित 210 शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 119 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बह गईं. ऐसे में रेस्क्यू टीम को लैंडस्लाइड में फंसे लोगों को बचाने में दिक्कत आ रही है.
मंत्री ने यह भी कहा कि आधार दस्तावेजों, पर्यटकों के विवरण और राहत शिविरों और अस्पतालों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर 218 लोग अभी भी लापता हैं. अन्य चिंताजनक आंकड़ों में, जिला प्रशासन ने अब तक 133 शवों के अंग बरामद होने और 328 शव परीक्षण पूरे होने की सूचना दी है.
इस बीच, 264 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 177 को छुट्टी दे दी गई, दो को अन्य सुविधाओं में भेजा गया और 85 का वर्तमान में उपचार चल रहा है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि जेनेटिक टेस्टिंग के ज़रिए बरामद शरीर के अंगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.
भूस्खलन के कारण विस्थापित हुए कुल 9,910 लोगों को वायनाड के 94 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है, जहां बचाव दल को कठिन परिस्थितियों और जलभराव वाली मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वे मलबे के बीच जीवित लोगों और शवों की तलाश कर रहे हैं.