Nanded: पुल के ऊपर से बह रहा था पानी, ऐसे में युवक को स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, नदी में बह गई बाइक, नांदेड के हदगांव की घटना-Video
(Photo : X)

Nanded : राज्य में जमकर बारिश हो रही है. इस बारिश में नदी और नालों में कई लोग बहने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसे में अब नांदेड जिले के हदगांव में नदी से बह रहे पानी से एक युवक बाइक निकाल रहा था. जिसके कारण तेज बहाव में उसकी बाइक बह गई. हालांकि उसकी जान बच गई. वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह से वो पुल से बहते हुए पानी से बाइक चलाते हुए निकाल रहा होता है, इसी समय वो और उसकी बाइक में बहने लगती है. युवक बाइक को बचाने की काफी कोशिश करता है, लेकिन उसकी बाइक पानी में बह जाती है. ये भी पढ़े :Chandrapur: पुल के ऊपर से बह रहा था पानी, लोगों ने किया मना, फिर भी निकाली गाडी, नाले में बह गई कार, चंद्रपुर की घटना-Video

देखें वीडियो :