Gujarat Riots: तीस्ता सीतलवाड़ को ATS ने मुंबई से हिरासत में लिया, गुजरात की छवि खराब करने का है आरोप
तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लेने के बाद गुजरात एटीएस सांताक्रूज थाने से रवाना हो गई है. एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को उनके एनजीओ से जुड़े एक मामले को लेकर हिरास्त में लिया गया है.
Teesta Setalvad detained, मुंबई: तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लेने के बाद गुजरात एटीएस सांताक्रूज थाने से रवाना हो गई है. एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को उनके एनजीओ से जुड़े एक मामले को लेकर हिरास्त में लिया गया है. बताया जा रहा है कि एटीएस सामाजिक कार्यकर्ता को अपने साथ अहमदाबाद मुख्यालय ले जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी को दी गई क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष : योगी आदित्यनाथ
2002 गुजरात दंगों पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी को एसआईटी द्वारा मिली क्लीन चिट के खिलाफ जाकिया जाफरी की याचिका को खारिज करते हुए तल्ख टिप्पणी की थी. फैसले के अगले दिन यानि आज एटीएस तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पहुंची और उन्हें पुछताछ के लिए सांताक्रूज थाना ले जाया गया. अब ATS ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि गुजरात दंगों में सीतलवाड़ की भूमिका पर भी सुप्रीम अदालत ने और जांच की जरूरत बताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था जितने लोग कानून का खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए. इससे पहले शनिवार सुबह एक इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीस्ता सीतलवाड़ का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि सीतलवाड़ का एनजीओ पूरे केस में खासा सक्रिय था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था "सीतलवाड़ द्वारा संचालित एनजीओ ने गुजरात दंगों के बारे में आधारहीन जानकारी दी थी.सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के दंगों के एक मामले में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषमुक्त करने के खिलाफ दायर एक अपील को शुक्रवार को खारिज कर दिया. अमित शाह ने कहा था कि मैंने फैसले को बहुत ध्यान से पढ़ा है. फैसले में स्पष्ट रूप से तीस्ता सीतलवाड़ के नाम का उल्लेख है. उनके द्वारा चलाए जा रहे एनजीओ ने पुलिस को दंगों के बारे में आधारहीन जानकारी दी थी."