Vote Adhikar Yatra Canceled: एसआईआर के विरोध में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा' स्थगित

पटना, 5 अगस्त : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने 10 अगस्त को 'वोट अधिकार यात्रा' निकालने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया. इसकी जानकारी राजद ने दी है. राष्ट्रीय जनता दल ने सोमवार को 'वोट अधिकार यात्रा' को स्थगित करने के संबंध में एक पत्र जारी किया है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा' को आगे बढ़ाया गया है. पहले यह यात्रा राखी के बाद 10 अगस्त से होनी थी. हालांकि, यात्रा की नई तारीख अभी जारी नहीं की गई है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के 'वोट अधिकार यात्रा' कार्यक्रम की सूचना निर्गत की गई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है, इसलिए नई तिथि की घोषणा तक इस सूचना को निरस्त माना जाए. आगामी कार्यक्रम की सूचना समय पर दी जाएगी. यह भी पढ़े :Historic Day of 5th August: पांच अगस्त का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज, राम मंदिर की रखी गई थी आधारशिला

बता दें कि बिहार मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने 1 अगस्त को पहला संशोधित वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी किया था. राज्य के सभी 38 जिलों के लिए जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सबसे ज्यादा वोटरों के नाम पटना जिले में कटे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मधुबनी और तीसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण है.

चुनाव आयोग ने जिलेवार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की है. इस सूची में किस जिले में कितने वोटर थे, कितने वोटर बचे और कितने के नाम काटे गए, से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है. बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 65,64,075 के नाम हटा दिए गए हैं. ड्राफ्ट लिस्ट में 7,24,05,756 मतदाताओं के नाम शामिल हैं.