Good News! 21 अगस्त से रात्रि में भी खुलेगा ताजमहल, पर्यटक चांदनी रात में कर सकेंगे ताज का दीदार

रात्री में पर्यटन के दर्शन को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी बसंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटक केवल डेढ़ घंटे ही रात में ताज का दीदार कर सकेंगे. यह फैसला नाइट कर्फ्यू को देखते हुए लिया गया है.

ताज महल (Photo Credits Wikimedia Commons)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगरा में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) का पर्यटक एक बार फिर रात में दीदार कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद से बंद चल रहा ताजमहल का नाइट व्यू (Night View of Taj Mahal) फिर से शुरू होने जा रहा है. जिसे जिला प्रशासन की तरफ से अनुमति दे दी गई है. जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह (DM Prabhu N. Singh) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रात में भी पर्यटन ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.

रात में पर्यटन के दर्शन को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी बसंत कुमार (Basant Kumar)  ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटक केवल डेढ़ घंटे ही रात में ताज का दीदार कर सकेंगे. यह फैसला नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को देखते हुए लिया गया है. बसंत कुमार ने कहा कोरोना महामारी को देखते हुए आगरा में रात के दस बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाता है. ऐसे में पर्यटक ताजमहल में रात के साढ़े आठ से  दस बजे तक टिकट लेकर ताज का दीदार कर सकेंगे. यह भी पढ़े: Taj Mahal के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ASI का नया नियम, अब एक बार में बड़ों के लिए 5 और बच्चों के लिए सिर्फ 3 टिकट ही करा सकेंगे बुक

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों (ASI) के अनुसार ताज के नाइट व्यू (Night View)  के लिए तीन स्लॉट बनाए गए हैं. पहला स्लॉट रात के 8.30 से 9 बजे, दूसरा 9 से 9.30 बजे और तीसरा रात 9.30 से 10 बजे के बीच होगा. ताजमहल के नाइट व्यू के लिए टिकट व्यवस्था पहले की तरह ऑनलाइन रहेगी. पर्यटक एक दिन पहले टिकट बुकिंग कर सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार ताज का दीदार करने वाले पर्यटक पहले की तरह ताज महल के ऑफिशियल वेबसाइट www.asi.payumoney.com और www.asiagracircle.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

ASI के अनुसार इस महीने 21, 23, और 24 अगस्त को पर्यटक ताजमहल को चांद की रोशनी में देख सकेंगे. वहीं बीच में लॉकडाउन के चलते 22 अगस्त को ताजमहल बंद रहेगा. इस बीच पर्यटकों के रात में दर्शन के लिए ताज महल को खोले जाने को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से तैयारी भी कर ली गई.

.

Share Now

\