
Visakhapatnam Bike Accident: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में NAD फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बाइक फ्लाईओवर की दीवार से टकराकर नीचे गिरने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई है. जबकि बाइक पर सवार तीसरे की हालत गंभीर है. मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Gold Carrying Mini Truck Accident: तमिलनाडु में 666 करोड़ रुपये का 810 किलों सोना लेकर जानेवाले मिनी ट्रक का हुआ एक्सीडेंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की रात के अंधेरे में एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक तेज रफ़्तार में कही जा रहे थे. इस बीच फ्लाईओवर पर उनके बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद उनकी बाइक फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई. टक्कर के बाद तीनों युवक फ्लाईओवर से बीचे आ गिरे. क्योंकि फ्लाईओवर पर मोड़ होने की वजह से उनका संतुलन बिगड़ गया.
विशाखापत्तनम में बाइक हादसे में दो की मौत:
#Speed Thrills but Kills:
In a tragic #RoadAccident, three youths riding a bike, that lost control and hit the parapet wall of the #NADflyover, resulting in two youths died and one injured seriously, after falls off the flyover in दिल्ली विधानसभा चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हरियाणा विधानसभा चुनाव