नई दिल्ली. शादी को यादगार बनाने के लिए लोग अपने कार्ड को कुछ अलग तरह से छपवाना पसंद करते हैं. कोई महंगा तो कोई सस्ता लेकिन अपनी जरूरत के हिसाब से सभी बेहतर पसंद करते हैं. लेकिन जरा आप इस शादी के कार्ड को देखिए. इस कार्ड को देखने के बाद आप भी मुस्करा उठेंगे. सोशल मीडिया में एक सिंपल सा शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि शादी का यह कार्ड हरियाणा के लुहिंगाकलां बीए पास जिया उल हक की शादी का है. जिनकी बारात पड़ोस के राजस्थान के अलवर में जाना है. उन्होंने अपनी शादी के कार्ड कांग्रेस को वोट देने की बात कही है. वहीं दुल्हे के परिवार के लोग भी इस शादी के कार्ड को लेकर काफी खुश हैं. इस कार्ड को देखने के बाद कांग्रेस के समर्थक काफी खुश नजर आ रहे हैं. तो बीजेपी को रास नहीं आई.
वैसे कांग्रेस के लिए वोट मांगने और अपनी पार्टी के समर्थन के लिए कई लोग ऐसे कार्ड छपवा चुके हैं. पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई स्वच्छता मिशन के लिए कई लोगों ने अपनी शादी के कार्ड के माध्यम से भी करते हुए देखें गए हैं. गौरतलब हो कि राजस्थान में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है.