Violations of flight norms: किसी भी यात्री के विमान नियम उल्लंघन करने पर उसकी यात्रा दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दी जाएगी- DGCA

डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने शनिवार को एक ऑर्डर जारी किया. इस आर्डर में कॉमर्शियल फ्लाइट्स के नॉर्म्स का उल्लंघन करने और फोटोग्राफी करने पर यात्री को उस रूट के लिए दो हफ़्तों तक यात्रा करने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा.

Violations of flight norms: किसी भी यात्री के विमान नियम उल्लंघन करने पर उसकी यात्रा दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दी जाएगी- DGCA
डीजीसीए ने जारी किया नया ऑर्डर, (फोटो क्रेडिट्स: एएनआई ट्विटर)

डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation) ने शनिवार को एक ऑर्डर जारी किया. इस आर्डर में लिखा गया है कि, कॉमर्शियल फ्लाइट्स के नॉर्म्स का उल्लंघन करने और फोटोग्राफी करने पर यात्री को उस रूट के लिए दो हफ़्तों तक यात्रा करने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा. जब तक एयरलाइन इन मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तब तक निलंबन लागू रहेगा. यह भी पढ़ें: DGCA: कंगना रानौत की विमान यात्रा के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन, डीजीसीए ने IndiGo Airlines से मांगी रिपोर्ट

डीजीसीए ने अपने स्टेटमेंट में लिखा,'किसी भी यात्री के विमान अधिनियम 1937 के नियम 13 का उल्लंघन करने पर उस विशेष मार्ग के लिए उड़ान की अनुसूची अगले दिन से दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दी जाएगी. डीजीसीए का यह स्टेटमेंट कॉमर्शियल फ्लाइट में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की शर्तों से संबंधित है. विमानन नियामक (aviation regulator) ने कहा कि विमान के अंदर बिना अनुमति फोटोग्राफी पहले से ही निलंबित है, लेकिन इसके बावजूद कंपनियां इस नियम को लागू करने में विफल रही हैं.

पढ़ें ट्वीट:

इंडिगो फ्लाइट की नई गाइडलाइन तब सामने आयी जब हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार 9 सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई यात्रा कर रही थीं. फ्लाइट में मीडियाकर्मियों के बीच मची अफरा-तफरी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बाद लागू किया गया. इस घटना के बाद डीजीसीए एयरक्राफ्ट नियम 1937 के नियम 13 के उल्लंघन पर यात्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उस सम्बंधित मार्ग में यात्रा दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दी जाएगी. यानी अब से अगर कोई नियमित यात्री उड़ान में नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस मार्ग पर विमान सेवा कंपनी का शेड्यूल दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.


संबंधित खबरें

Prayagraj Flight Ticket Price Surge: महाकुंभ के लिए हवाई सफर हुआ महंगा, प्रयागराज के लिए के टिकट के दामों में भारी उछाल; श्रद्धालु परेशान

Hoax Bomb Threats: नहीं थम रहा भारतीय विमानों को बम धमकियां मिलने का सिलसिला, आज भी 50 उड़ानों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी

DGCA Fines Air India Rs 98 Lakh: डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया 98 लाख रुपये का जुर्माना, गैर-योग्य क्रू मेंबर्स के साथ उड़ानें संचालित करने पर दी सजा

Air India Flight Delay: 8 घंटे से ज्यादा लेट हुई एयर इंडिया की फ्लाइट, बगैर एसी विमान में बैठाने पर कई यात्री हुए बेहाश (View Photos)

\